ईवीएम मामले में वीडियो सामने आने के बाद चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावो के बाद ईवीएम के इधर से उधर किये जाने के वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने चुनाव आयोग का दरवाज़ा खटखटाया है।
इस मामले में कुछ वीडियो सामने आये हैं जिनमे कुछ लोगों को संदिग्ध तौर पर स्ट्रॉन्ग में रूम में ईवीएम के साथ आते जाते दिखाया गया है। शनिवार को कांग्रेस ने पूरा मामला चुनाव आयोग के सामने उठाया।
प्रतिनिधि मंडल में शामिल कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें अधिकारी पिछले दरवाजे से स्ट्रांग रूम में जा रहे हैं। मध्य प्रदेश में चुनाव परिणाम को प्रभावित करने के लिए ईवीएम से छेड़छाड़ करने की एक बड़ी साजिश रची जा रही है।
उन्होंने दावा किया कि सीसीटीवी की मरम्मत करने के बहाने से लैपटॉप और मोबाइल फोन के साथ संदिग्ध लोग स्ट्रांग रूम के आसपास दिखाई दिए हैं, जहां मतदान के बाद ईवीएम को रखा गया है।
गौरतलब है कि ईवीएम को लेकर आज उस समय मामला संदिग्ध हो गया जब मध्य प्रदेश के गृहमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में मतदान के 48 घंटे बाद ईवीएम मशीनों को स्ट्रॉग रूम में जमा कराने की कोशिश की गयी। ये ईवीएम मशीने पीले रंग की बिना नंबर वाली एक स्कूल बस में भर कर लायी गयी थीं लेकिन स्ट्रॉंग रूम के बाहर पहरा दे रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसे पकड़ लिया।
कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष और कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस घटना को लेकर सवाल उठाये हैं। उन्होंने ट्विटर पर कहा कि “पाल में स्ट्रांग रूम के बाहर लगी एलईडी बन्द होना, सागर में गृहमंत्री की विधानसभा सीट की रिजर्व ईवीएम मशीनों का 48 घंटे बाद पहुँचना, सतना-खरगोन में अज्ञात बक्से स्ट्रांग रूम में ले जाने के वीडियो का सामने आना कही ना कही बड़ी साजिश की और इशारा है।”
इस पूरे प्रकरण को लेकर कांग्रेसियों की मांग है कि इन मशीनों का भौतिक सत्यापन उनके सामने कराया जाए तथा इन मशीनों को मतगणना समाप्त होने तक अलग रखा जाए साथ ही इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों को तत्काल बर्खास्त करते हुए अपराधिक मामला दर्ज किया जाए।