ईवीएम छेड़छाड़: बसपा की याचिका पर सुप्रीमकोर्ट का चुनाव आयोग और केंद्र को नोटिस
नई दिल्ली। ईवीएम में गड़बड़ी के मुद्दे को उठाने वाली बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है।
बसपा ने अपनी याचिका में इलेक्ट्रिक वोटिंग मशीन में गड़बड़ी किए जाने का मुद्दा उठाया था और कागज के बिना ईवीएम का उपयोग किए जाने को चुनौती दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को नोटिस जारी करते हुए बसपा की अपील पर 8 मई तक जवाब मांगा है। मामले की सुनवाई 8 मई को की जाएगी।
गौरतलब है कि ईवीएम से छेड़छाड़ और वैलेट पेपर से चुनाव कराये जाने की मांग को लेकर सोमवार को 16 राजनैतिक दलों के नेताओं ने भी चुनाव आयोग से मुलाकात कर अपनी मांग रखी थी। बैठक के बाद चुनाव आयोग ने इस मामले में सर्वदलीय बैठक बुलाने पर अपनी सहमति जताई थी।
Implementation of VVPAT issue: SC bench issues notice to Election Commission, seeks reply by May 8 on BSP & SP's Ataur Rehman petitions pic.twitter.com/G25AmkcyB5
— ANI (@ANI) April 13, 2017
वहीँ कल कांग्रेस सहित विपक्ष के कई नेताओं ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के समक्ष भी ईवीएम गड़बड़ी का मामला उठाया था। विपक्षी दलों के नेताओं ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के समक्ष इस मामले में दखल देने और वैलेट पेपर से चुनाव कराये जाने की मांग भी रखी।