ईवीएम को लेकर हाहाकार, कई जगह ईवीएम पकड़ी गयीं

नई दिल्ली। देश के कई भागो से कई वाहनों में ईवीएम पकड़ी गयी हैं। बिहार, उत्तर प्रदेश में कुछ लोकसभा क्षेत्रो में ईवीएम भरी गाड़ियां पकडे जाने से माहौल गरमा गया है।
बिहार में राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सारण और महाराजगंज सीट के एक स्ट्रांग रूम में घुसने की कोशिश कर रहे ईवीएम से भरे एक ट्रक को पकड़ा और उसे अंदर प्रवेश करने से पहले ही रोक लिया। गाडी के साथ मौजूद सदर बीडीओ यह बताने में असमर्थ रहे कि ये ईवीएम कहाँ से लायी गयी हैं और स्ट्रॉन्ग में क्यों लाई जा रही हैं।
राष्ट्रीय जनता दल ने ईवीएम भरे ट्रक का फोटो ट्वीट करते हुए कहा है कि उस समय मौके पर इलाके के बीडीओ भी मौजूद थे, जो इस बारे में पूछने पर कोई जवाब नहीं दे पाए। फिलहाल उस ट्रक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।
वहीँ उत्तर प्रदेश के चंदौली और गाजीपुर क्षेत्र में भी ईवीएम से भरी दो गाड़ियां स्ट्रांग रूम के पास आकर रुकी और गाड़ी में रखी ईवीएम को स्ट्रांग रूम में रखने की कोशिश की गयी। जिस पर बसपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी ने विरोध जताया। इस बीच मौके पर सपा बसपा कार्यकर्त्ता पहुँच गए और ईवीएम बदलने की कोशिशों का आरोप लगाते हुए प्रशासन की कोशिशों का विरोध किया।
अभी-अभी बिहार के सारण और महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र स्ट्रोंग रूम के आस-पास मँडरा रही EVM से भरी एक गाड़ी जो शायद अंदर घुसने के फ़िराक़ में थी उसे राजद-कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा। साथ मे सदर BDO भी थे जिनके पास कोई जबाब नही है। सवाल उठना लाजिमी है? छपरा प्रशासन का कैसा खेल?? pic.twitter.com/K1dZCsZNAG
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) May 20, 2019
WOAH!
WATCH MGB candidate from Gazipur confronting POLICE on EVM safety.
He alleges that a truck full of EVMs was spotted. He is now sitting on dharna outside the counting centre. His demand is that instead of CISF, BSF must protect EVMs.
Watch this space for more. pic.twitter.com/kpYLbyPc73
— Saahil Murli Menghani (@saahilmenghani) May 20, 2019
इस बीच खबर आ रही है कि गाज़ीपुर से गठबंधन उम्मीदवार अफ़जाल अंसारी अपने समर्थको के साथ धरने पर बैठे हैं। स्ट्रांग रूम तक ईवीएम लेकर पहुंची दोनों गाड़ियों पर नंबर प्लेट भी नहीं लगी है।