ईवीएम को लेकर राहुल गांधी का तंज “मोदी के भारत में ईवीएम के पास रहस्यमयी शक्तियां’
नई दिल्ली। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद अब ईवीएम को लेकर राजनैतिक बयानबाज़ी शुरू हो गयी है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावो के दौरान ईवीएम को लेकर सवाल उठे थे। स्थति यहाँ तक है कि छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्त्ता उन जगहों पर पहरा दे रहे हैं जहाँ ईवीएम रखी गयी हैं।
ईवीएम को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर पर कहा कि ईवीएम की छेड़छाड़ को लेकर सतर्क रहें, मोदी के भारत में ईवीएम के पास रहस्यमयी शक्तियां हैं।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि “कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता आज समाप्त हुए चुनावों के बाद सतर्क रहें. मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त होने के बाद ईवीएम ने अजीब तरीके से व्यवहार किया : कुछ लोगों ने एक बस चुरा ली और दो दिनों के लिए गायब हो गए! वे एक होटल में ड्रिंक करते पाए गए।”
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के सागर में मतदान के 48 घंटे बाद एक बिना नंबर की स्कूल बस में कई ईवीएम को लाया गया था वहीँ एक अन्य घटना में, दो मतदान अधिकारी भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता के होटल के अंदर ईवीएम के साथ शराब पीते पाए गए थे।
कांग्रेस ने इस बाबत मंगलवार को निवाचन आयोग में इस घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस बार ईवीएम को लेकर कांग्रेस कोई रिस्क नहीं ले रही है। वह मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में ईवीएम के कई मामलो को लेकर चुनाव आयोग जा चुकी है।