इस वर्ष नवंबर में हो सकते हैं आम चुनाव, गुलामनबी आज़ाद ने कार्यकर्ताओं से की ये अपील

इस वर्ष नवंबर में हो सकते हैं आम चुनाव, गुलामनबी आज़ाद ने कार्यकर्ताओं से की ये अपील

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आज़ाद ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की है कि इस वर्ष नवंबर में देश के आम चुनाव हो सकते हैं, इसलिए कांग्रेस कार्यकर्त्ता चुनाव के लिए तैयारी में जुट जाएँ।

आज़ाद ने कहा कि ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि लोकसभा चुनाव इसी वर्ष नवंबर तक हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि अब एक बार फिर से वक्त आ चुका है कि अपना पूरा फोकस और एनर्जी उस सपने को पूरा करने में लगा दे, जो हम सबने मिलकर देखा है।

आज़ाद ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे एकजुट होकर चुनाव की तैयारी में जुट जाएँ। उन्होंने कहा कि संभावना है कि लोकसभा चुनाव, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ चुनावों के साथ ही करा दिए जाएं। ऐसे में चुनाव के लिए जमीनी स्तर पर काम करने का वक्त आ चुका है।

गौरतलब है कि स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई मौको पर विधानसभा चुनावो के साथ ही लोकसभा चुनाव कराये जाने की अपनी राय रखी है। हालांकि जानकारों की राय में ऐसा सम्भव नहीं है। विधानसभा चुनाव के साथ लोकसभा चुनाव कराये जाने के लिए संवैधानिक दृष्टि से बहुत उलटफेर करनी पड़ेगी, जो मुमकिन नहीं दिखाई देता।

वहीँ यह माना जा रहा है कि इस वर्ष नवंबर दिसंबर के बीच मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव के साथ ही समय से पहले लोकसभा चुनाव भी करा दिए जाएँ। माना जा रहा है कि अहम मुद्दों पर फेल रही केंद्र की मोदी सरकार चाहती है कि लोकसभा चुनावो के लिए 2019 तक इन्तजार न किया जाए।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital