इस चुनाव में किसी पार्टी से नहीं जुड़ेंगे जिग्नेश मेवाणी
नई दिल्ली। ऊना काण्ड के बाद दलित आंदोलन को नेतृत्व देने वाले जिग्नेश मेवाणी ने कहा है कि वे इस चुनाव में कांग्रेस सहित किसी भी राजनैतिक दल से नहीं जुड़ेंगे। इससे पहले जिग्नेश मेवाणी को कांग्रेस ने साथ आने के लिए न्यौता दिया था।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था कि वे ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर, पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और दलित अधिकार मंच के संयोजक जिग्नेश मेवाणी को कांग्रेस से जुड़ने के लिए आमंत्रित करते हैं।
इसके बाद ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर कांग्रेस में विधिवत शामिल हो गए वहीँ हार्दिक पटेल के साथ पाटीदारो की मांगो के संदर्भ में कांग्रेस की बातचीत जारी है। पाटीदार अनामत आंदोलन समिति द्वारा कांग्रेस के समक्ष 5 मांगे रखी गयीं थीं जिनमे से 4 मांगे कांग्रेस ने स्वीकार कर ली हैं। वहीँ 5वीं मांग पाटीदारो के लिए आरक्षण को लेकर है। इसके लिए पाटीदार अनामात आंदोलन समिति के प्रतिनिधि जल्दी ही कांग्रेस नेताओं से पुनः मुलाकात करेंगे।
इस बीच दलित नेता जिग्नेश मेवाणी के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर कयासों और अफवाहों का बाज़ार गर्म रहा। जिग्नेश मेवाणी कांग्रेस के प्रभारी अशोक गहलोत से मुलाकात कर चुके हैं। ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि जिग्नेश मेवाणी भी जल्द कांग्रेस में शामिल हो जायेंगे लेकिन उन्होंने आज इस पर अपना स्टेण्ड बदलते हुए 2017 के गुजरात चुनाव तक किसी भी पार्टी में शामिल होने से इंकार कर दिया है।
बता दें कि जब ऊना में कथित रूप से कुछ दलितों की पिटाई का मामला सामने आया, उस समय जिग्नेश मेवाणी सुर्ख़ियों में आये थे। उन्होंने ऊना काण्ड के विरोध में गुजरात में चले दलित आंदोलन का नेतृत्व भी किया।
गौरतलब है कि गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान होना है। पहले चरण के लिए 9 दिसंबर और दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को मतदान होगा। विधानसभा चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे।