इस आप विधायक को हैं केजरीवाल से जान का खतरा
नई दिल्ली । दिल्ली कैबिनेट से बर्खास्त किए गए पूर्व मंत्री और आप विधायक आसिम अहमद खान ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाया है। खान का दावा है कि वे और उनके परिवार को केजरीवाल और पार्टी के ही कुछ लोगों से जान का खतरा है। उन्होंने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से सुरक्षा देने की मांग की है ।
दिल्ली के मटिया महल इलाके से विधायक खान का दावा ऐसे वक्त में आया है, जब एक दिन पहले दिल्ली के सीएम ने आरोप लगाया था कि पीएम नरेंद्र मोदी उनकी मौत चाहते हैं। खान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा, ‘बीते 9-10 महीनों से मुझे जान का खतरा है। यहां तक कि मेरे परिवार को खतरा है। केजरीवाल और उनके पार्टी के कुछ लोग मेरी हत्या की साजिश रच रहे हैं।’
केजरीवाल सरकार में फूड एंड सिविल सप्लाई के अलावा पर्यावरण मंत्री रह चुके आसिम अहमद खान को केजरीवाल ने बीते साल अक्टूबर में बर्खास्त कर दिया था। खान पर आरोप था कि उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में एक इमारत के निर्माण को मंजूरी देने के लिए छह लाख रुपए की घूस ली।
खान ने कहा, ‘मुझे फोन पर धमकी दिए गए। निजी तौर पर भी धमकी दी गई। मैंने पहले ही पुलिस के पास शिकायत दर्ज कर रखी है। मैंने दो मई को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को चिट्ठी लिखकर इस मामले के बारे में बताया है। मैंने यह खत दिल्ली के एलजी को भी भेजा है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मैं गृह मंत्री से यह दरख्वास्त करना चाहता हूं कि मुझे और मेरे परिवार को सुरक्षा दी जाए।’
आप के प्रवक्ता ने दीपक वाजपेयी ने कहा, ‘उन्हें कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया गया। उनका केस सीबीआई को भेज दिया गया है। क्या इससे बड़ा एक्शन लिया जा सकता है।’ खान के आरोपों पर वाजपेयी ने कहा, ‘उन्होंने इन आधारहीन आरोपों के साथ सामने आने के लिए अच्छा मौसम चुना है।