इस्तीफा देने वाले एमएलसी बुकक्ल नबाव और जयवीर सिंह बीजेपी में शामिल
लखनऊ। समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी से इस्तीफा देने वाले एमएलसी बुकक्ल नवाब और ठाकुर जयवीर सिंह आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। दोनो नेताओं को डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने पार्टी ज्वॉइन करवाई।
हालांकि आज आयोजित की गई प्रेस कांफ्रेंस में जब अमित शाह से बागी विधायकों के भाजपा से जुड़ने के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने इससे इंकार करते हुए कहा था कि ऐसी कोई जानकारी उन्हें नहीं है और बागी विधायकों के त्याग पर कोई रिटर्न गिफ्ट की व्यवस्था नहीं है।
बता दें कि 29 तारीख को अमित शाह के लखनऊ पहुंचते ही बुक्कल नवाब, यशवंत सिंह और जयवीर सिंह ने अपने इस्तीफे विधान परिषद के सभापति को सौंप दिए थे। इनके बीजेपी ज्वॉइन करने की संभावना पहले ही जताई जा रही थी। बुक्कल नवाब ने इस्तीफा देने के बाद इशारे में कहा भी था कि जो लोग अच्छा काम कर रहे हैं उनके साथ जाने में क्या बुराई है।
Former SP MLCs Bukkal Nawab and BSP MLC Thakur Jaiveer Singh join BJP pic.twitter.com/7vHLtmaiPt
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 31, 2017
बुक्कल नवाब ने बीजेपी ज्वॉइन करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि अखिलेश ने हमारे लोगों पर लाठियां चलवाई थीं। इतना देर से इस्तेफे के सवाल पर बुक्कल नवाब ने कहा कि अब तक बर्दाश्त कर रहे थे, जब पानी सर से ऊपर हो गया तो फैसला ले लिया।