इशारो इशारो में वरुण गाँधी का निशाना: देश में हिन्दू मुस्लिम की राजनीति बंद होनी चाहिए

सुल्तानपुर। अपने दो दिवसीय दौरे पर सुल्तानपुर पहुंचे सांसद वरुण गाँधी ने कहा कि उनको राजनेताओं पर नहीं बल्कि सिर्फ जनता पर भरोसा है। उन्होंने कहा कि जो जितना गरीब होता है उतना ही ईमानदार भी होता है।

इशारो इशारो में अपनी ही पार्टी पर निशाना साधते हुए वरुण गाँधी ने कहा कि देश में हिन्दू मुस्लिम की राजनीति बंद होनी चाहिए।

उन्होंने कहा, “जब मैं चुनाव लड़ने आया था तो लोगों ने मुझसे कहा था कि भाई हम आपको वोट देंगे तो आप उसके बाद शक्ल दिखाने आएंगे। तब मैंने कहा था कि ये तो समय बताएगा, लेकिन मेरी ताकत मंच के लोगों की नहीं है। मेरी ताकत नीचे बैठे हुए लोगों की है, वो चाहे जिस बिरादरी और जाति धर्म के हों।”

वरुण गाँधी ने कहा, “ग्रामीण जनता जो शहर तक किसी से मिलने नहीं जा सकती, वह दिल्ली मुझसे मिलने कैसे पहुंचेगी। इसलिए उन्होंने तय किया है कि वे स्वयं लोगों के बीच पहुंचेंगे और लोगों की समस्याओं का निदान करेंगे।”

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital