इरोम शर्मिला ने किया अपनी पार्टी का एलान, लड़ेंगी मणिपुर से विधानसभा चुनाव
नई दिल्ली । 16 साल तक अनशन करने वाली आयरन लेडी इरोम शर्मिला ने राजनीति में आने के बारे में तो पहले ही साफ कर दिया, मंगलवार को उन्होंने अपनी क्षेत्रीय पार्टी का भी एलान कर दिया है।
पार्टी का नाम पीपल्स रिसर्जन्स एंड जस्टिस अलायंस रखा गया है। इस नई पार्टी की लॉन्चिंग मणिपुर का राजधानी इंफाल में की गई है। अगस्त में अपना 16 साल लंबा अनशन खत्म करने के बाद ही उन्होंने मणिपुर के विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेने की योजना बता दी थी। उन्होंने कहा था कि वह अपनी मांगो को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री बनना चाहती हैं।
सितंबर माह की शुरुआत में उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की थी। सीएम केजरीवाल से उन्होंने बड़ी राजनीतिक पार्टियों से मुकाबला करने को लेकर सलाह मांगी थी। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा था कि वह राजनीतिक गुर सीखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगीं।
बता दें कि मणिपुर में आफस्पा हटाने की मांग करते हुए इरोम ने 16 साल तक अनशन किया लेकिन सफल नहीं हो पाई। इसके बाद 9 अगस्त को अनशन खत्म करते हुए कहा था कि वो राजनीतिक दल बनाकर इसके खिलाफ आवाज उठाएंगी।