इतिहास में पहली बार: राष्ट्रपति की इफ्तार पार्टी में नहीं पहुंचे सरकार के लोग

इतिहास में पहली बार: राष्ट्रपति की इफ्तार पार्टी में नहीं पहुंचे सरकार के लोग

नई दिल्ली। सम्भवतः यह इतिहास में पहली बार हुई ऐसी शर्मनाक घटना है जिसके लिए सरकार की जितनी आलोचना की जाए वह कम है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा शुक्रवार को दी गयी इफ्तार पार्टी में सरकार का कोई मंत्री शामिल नहीं हुआ। उनके लिए लगायी गयी कुर्सियां खाली पड़ी रहीं।

यहाँ तक कि केंद्र सरकार में शामिल मुस्लिम चेहरों में मुख़्तार अब्बास नक़वी और एमजे अकबर भी इस इफ्तार पार्टी से दूर रहे और वे कोई न कोई बहाना बनाकर नहीं पहुंचे।

वहीँ विपक्ष ने इस मौके पर पहुँच कर वर्षो पुरानी इस परंपरा का गौरव बनाये रखा। इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद, कम्युनिस्ट नेता सीताराम येचुरी, समाजवादी पार्टी के राज्य सभा सांसद जावेद अली सहित विपक्ष के कद्दावर नेता मौजूद रहे।

सीपीएम पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि वहां ना तो कोई भी मंत्री था, ना कोई भी सरकार का नुमाइंदा और ना ही कोई बीजेपी का नेता। येचुरी ने कहा कि उन्होंने आजतक ऐसा कोई इफ्तार नहीं देखा था जिसमें भारत सरकार की तरफ से कोई भी ना पहुंचे।

चुनाव आयोग के पूर्व प्रमुख एस वाई कुरैशी, पूर्व राज्यसभा सांसद मोहसीना किदवई, भारत इस्लामी सांस्कृतिक केंद्र के मुखिया सिराजुद्दीन कुरैशी और थियेटर एक्टर आमिर रजा हुसैन इफ्तार में पहुंचे थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital