इंफोसिस किलिंग को लव जिहाद बताने वाले गायक अभिजीत ने फिर पेश किया घटिया सोच का नमूना
मुंबई । गायक अभिजीत एक नए विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं। इस बार उन पर ट्विटर के जरिए एक महिला पत्रकार से अभद्र भाषा के इस्तेमाल का आरोप लगा है। अभिजीत ने टिवटर पर एक महिला पत्रकार के साथ बहस के दौरान उनके और अन्य मीडिया कर्मियों के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।
विवाद उस समय खड़ा हुआ जिस समय अभिजीत ने चेन्नई में हुए इंफोसिस कर्मी की हत्या को लव जिहाद का नतीजा कह डाला। उन्होंने गलत तरीके से यह संकेत देने की कोशिश की कि उसपर हमला किसी मुस्लिम ने किया।
ट्विटर पर उनके इस कमेंट के बाद पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी ने कहा कि अभिजीत इस तरह के कमेंट के जरिए सांप्रदायिक दंगे भड़का रहा हैं उन्हें इसके लिए गिरफ्तार किया जाना चाहिए। इसके बाद अभिजीत ने स्वाति के किलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। अभिजीत ने उनके खिलाफ एक बूढ़ी महिला जैसे अपशब्द का भी इस्तेमाल किया।
पत्रकार स्वाति ने कहा कि अभिजीत के ट्वीट में इस्तेमाल की गई अभद्र भाषा के ट्वीट को लेकर वो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगी। गायक अपने हिंदू समर्थक रुख के लिए जाने जाते हैं। विवादों से उनका नया नाता नहीं है। वह पहले भी पाकिस्तानी गायकों और कलाकारों को निशाना बना चुके हैं।
गौरतलब है कि इंफोसिस की एक महिला कर्मचारी की सरेआम ह्त्या को गायक अभिजीत ने लव जिहाद का मामला बताते हुए ट्विटर पर मुसलमानो के खिलाफ ट्वीट किये और वे धीमे धीमे हमलावर होते चले गए । जबकि इंफोसिस किलिंग मामले में मृतक लड़की और उसका हत्यारा दौनो ही हिन्दू समुदाय से हैं । बिना जानकारी और आधी अधूरी खबरों के आधार पर गायक अभिजीत ने मुसलमानो के खिलाफ ट्विटर पर मोर्चा शुरू कर दिया ।
जब उन्हें हकीकत बताई गई और सबूत दिए गए तो उन्होंने पाकिस्तानी कलाकारों को गालियां लिखनी शुरू कर दी । जिस पर कुछ मीडियकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन अभिजीत ने एक महिला मीडियाकर्मी पर बेहद घटिया शब्दों में टिप्पणी की ।