इंडिया शाइनिंग के नारे वाली वाजपेयी सरकार की तरह ही होगा मोदी सरकार का पतन

इंडिया शाइनिंग के नारे वाली वाजपेयी सरकार की तरह ही होगा मोदी सरकार का पतन

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का दावा है कि 2019 में होने लोकसभा चुनाव में राहुल गाँधी विपक्ष का चेहरा होंगे। उन्होंने कहा कि आत्मनिरीक्षण का समय खत्म हो गया है और पार्टी को 2019 के चुनावों में अपनी संभावनाओं में सुधार के लिए जल्द ही ठोस रणनीति के तहत काम शुरू करना होगा।

सिंधिया ने दावा किया कि इस वर्ष अक्टूबर तक राहुल गाँधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने की सम्भावना है। उन्होंने कहा कि 2019 चुनाव में नरेंद्र मोदी सरकार का पतन पूर्व की वाजपेयी सरकार की तरह ही होगा। जिन्होंने वर्ष 2004 में इण्डिया शाइनिंग का नारा दिया लेकिन इसके बाद भी एनडीए गठबंधन को पराजय मिली।

न्यूज़ एजेंसी एआईएनएस से बात करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ‘अब्राहम लिंकन ने कहा था कि आप सभी लोगों को कुछ समय के लिए बेवकूफ बना सकते हैं, या कुछ लोगों को हर समय बेवकूफ बना सकते हैं लेकिन आप हर किसी को हर समय बेवकूफ नहीं बना सकते। जब आपके पैरों के नीचे की जमीन खिसक रही हो तो आप प्रोपेगैंडा की बात नहीं करते रह सकते। यह वैसे ही है जैसे आपने 2003-2004 में ‘इंडिया शाइनिंग’ का हाल देखा था।’

सिंधिया ने कहा, “मुझे लगता है कि यह जरूरी है कि हम एकजुट होकर काम करें और आगे बढ़ें। राज्यों में होने वाले चुनावों में और 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए एक स्पष्ट रणनीति होनी चाहिए।”

सिंधिया ने कहा आत्मनिरीक्षण का समय और कारणों का समझने का समय अब खत्म हो गया। हम 2014 से तीन साल आगे निकल गए हैं और हमें रणनीति पर अमल शुरू कर देना चाहिए।” ज्योतिरादित्य ने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि राहुलजी जल्द ही इस रणनीति पर काम शुरू करेंगे।”

यह पूछने पर कि क्या राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी का चेहरा भी होंगे, सिंधिया ने कहा, “मैं ऐसा सोचता हूं। मुझे लगता है कि विपक्ष राहुल गांधी को समर्थन देने के लिए एकजुट है और वह विपक्षी धावे का नेतृत्व करेंगे।” यह पूछे जाने पर कि क्या राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए, उन्होंने कहा, “बिलकुल।”

यह पूछे जाने पर कि क्या पार्टी युवा नेतृत्व को बढ़ावा देगी, सिंधिया ने कहा कि योग्यता और क्षमता महत्वपूर्ण है न कि उम्र। सिंधिया ने कहा, “बहुत कुछ किया जा सकता है। मुझे नहीं लगता कि सवाल युवा या बुजुर्ग होने का है। मुझे लगता है कि क्षमता एवं योग्यता अधिक महत्वपूर्ण है। आप युवा हो सकते हो और आप योग्य हो सकते हो या आप अयोग्य हो सकते हो और उम्रदराज भी हो सकते हो।”

यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस पार्टी ने मोदी को केंद्र में रखकर सरकार पर हल्ला बोला है, उन्होंने कहा कि पार्टी सरकार की नाकामियों को उजागर रही है। सिंधिया ने कहा, “कांग्रेस पार्टी ने हमेशा ही अपनी प्राथमिकताओं, विजन, मूल्यों और पार्टी के 10 साल के शासनकाल में हुए कार्यो और भावी योजनाओं के बारे में बात करने में विश्वास किया है।”

उन्होंने कहा, “हमें एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभानी होगी और यह सुनिश्चित करना होगा कि मौजूदा सरकार को अलर्ट करें।” उन्होंने कहा कि विदेश नीति, आंतरिक सुरक्षा, कृषि, रोजगार, रक्षा क्षेत्रों में कमियां हैं और हमारी पार्टी इन्हें उजगार करती रहेगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital