इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग सांसद ई अहमद का निधन
नई दिल्ली । इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के नेता और पूर्व विदेश राज्य मंत्री ई अहमद का आज सुबह निधन हो गया है। मंगलवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अभिभाषण के दौरान अहमद को दिल का दौरा पड़ा था। जिसके बाद उन्हें दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।
दिनभर उनकी हालत स्थिर बनी रही । 78 साल के ई अहमद केरल के मल्लापुरम सीट से लोकसभा सदस्य थे। आज सुबह 8-11 बजे तक ई अहमद का शव को उनके आवास 9- तीन मूर्ति मार्ग पर रखा जाएगा। उसके बाद उनके पार्थिव शरीर को केरल ले जाया जाएगा।
पहली बार वे 1991 में लोकसभा के लिए चुने गए थे। वो साल यूपीए-1 की सरकार में 2004 से 2009 के बीच विदेश राज्य मंत्री रह चुके हैं। अहमद इंडियन यूनियम मुस्लिम लीग के अध्यक्ष भी थे। ई अहमद का जन्म 29 अप्रैल 1938 को हुआ था।
अहमद केरल विधानसभा से पांच बार 1967, 1977, 1980, 1982 और 1987 में विधायक चुने गए। वह 1982 से 1987 तक केरल सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे। अहमद 1991, 1996, 1998, 1999, 2004, 2009 और 2014 में लोकसभा के लिए चुने गए।
परिजनों को मिलने नही दिया गया :
राममनोहर लोहिया अस्पताल में ई अहमद से मिलने पहुंचे उनके बेटे बेटी को नही मिलने दिया गया । जिसके बाद कांग्रेस के कुछ शीर्ष नेता लोकसभा सांसद और पूर्व विदेश राज्य मंत्री ई अहमद के स्वास्थ्य के बारे में जानने वहां पहुंचे। बाद में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद सहित पार्टी के कई अन्य नेता देर रात अस्पताल पहुंचे और अहमद के परिजन से मुलाकात की।
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बताया, सोनिया, राहुल, आजाद और अहमद पटेल आरएमएल अस्पताल पहुंचे क्योंकि ई अहमद के परिवार को उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा या उनकी सेहत के बारे में जानने नहीं दिया जा रहा। यह सरकार का मनमाना रवैया है।