सुप्रीमकोर्ट से मिली आज़ाद को कश्मीर के 4 जिलों का दौरा करने की अनुमति

सुप्रीमकोर्ट से मिली आज़ाद को कश्मीर के 4 जिलों का दौरा करने की अनुमति

नई दिल्ली। देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीमकोर्ट ने कांग्रेस नेता गुलामनबी आज़ाद के प्रयासों को उस समय बड़ी सफलता मिली जब न्यायालय ने गुलामनबी आज़ाद को न सिर्फ कश्मीर जाने की अनुमति दी बल्कि उन्हें जम्मू कश्मीर के चार जिलों का दौरा करने की भी अनुमति दे दी।

कांग्रेस नेता गुलामनबी आज़ाद की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीमकोर्ट ने उन्हें जम्मू, अनंतनाग, बारामूला और श्रीनगर जिलों का दौरा करने की अनुमति दी है। इतना ही नहीं सर्वोच्च अदालत ने कहा कि अपनी यात्रा के दौरान आजाद लोगों के साथ बातचीत करने के लिए स्वतंत्र हैं।

इससे पहले सोमवार को सुप्रीमकोर्ट में जम्मू कश्मीर से जुडी 8 याचिकाओं पर सुनवाई हुई। कांग्रेस नेता गुलामनबी आज़ाद की याचिका पर कोर्ट में उनकी तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी ने दलीलें पेश कीं।

अभिषेक मनु सिंघवी ने अदालत में कहा गया कि गुलाम नबी आजाद 6 बार के सांसद हैं, पूर्व मुख्यमंत्री हैं फिर भी श्रीनगर एयरपोर्ट से वापस भेज दिया गया। गुलाम नबी आजाद ने 8, 20 और 24 अगस्त को वापस जाने की कोशिश की थी।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने अपनी याचिका में कश्मीर के ताजा हालातो का हवाला देते हुए अपने परिवार वालों और संबंधियों से मिलने की अनुमति मांगी थी। आज़ाद का कहना था कि उन्होंने जब कश्मीर जाने की कोशिश की तो उन्हें दो बार एयरपोर्ट से वापस दिल्ली भेज दिया गया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital