आज़म बोले ‘शोहरत की बुलंदी भी पल भर का तमाशा है, जिस साख पे बैठे हो वो टूट भी सकती है’

आज़म बोले ‘शोहरत की बुलंदी भी पल भर का तमाशा है, जिस साख पे बैठे हो वो टूट भी सकती है’

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और सूबे के पूर्व केबिनेट मंत्री आज़म खान ने विधानसभा परिसर में सदिग्ध विस्फोटक मिलने पर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है। आज़म खान ने कहा कि विधानसभा परिसर अध्यक्ष के अधीन होता है, प्रदेश का टेंडर योगी और देश का टेंडर मोदी के पास है तो विधानसभा परिसर में पावडर कैसे पहुंचा ? हम इस पर जबाव चाहते हैं।

आज़म खान ने कहा कि संदिग्ध पावडर मिलने के बाद योगी आदित्यनाथ में सदन में जिस भाषा का उपयोग किया वह अमर्यादित व निंदनीय है। उनके शब्द ‘माननीय’ नहीं हैं।

आजम ने कहा कि यूपी सबसे बड़ा प्रदेश है, यहां के सांसदों के कारण केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है, लिहाजा सीएम की भाषा पर प्रधानमंत्री को खेद जताना चाहिए। उन्होंने कहा कि नेता सदन के भाषण के बाद इसलिए माइक बंद कर दिया गया, क्योंकि वे उसकी रिएक्शन नहीं सुनना चाहते थे। कहते हो तो सुनने की भी हिम्मत रखो।

आज़म ने तंज कैसा कि वाराणसी, अयोध्या, मथुरा और अन्य स्थानों पर इससे बेहतर काम करिए, लंदन की तर्ज पर विकास कीजिए। उन्होंने कहा कि घटिया शोहरत के लिए जांच, सीबीआई की बार-बार बात करना ठीक नहीं है। उन्होंने सरकार को नसीहत देते हुए शेर पढ़ा, ‘शोहरत की बुलंदी भी पल भर का तमाशा है, जिस साख पे बैठे हो वो टूट भी सकती है।’

उन्होंने तंज कसते हुए कहा, प्रदेश में 24 घंटे बिजली है, कोई अपराध नहीं, सड़के गड्ढामुक्त हो गईं। कहा, छोटे मन वाले लोगों से छोटी उम्मीद ही करनी चाहिए।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital