आज़म बोले ‘असम में अल्लाह वालो ने भाजपा को जीतने में मदद की’
रामपुर । उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने असम में भाजपा की जीत के लिए एआईयूडीऍफ़ नेता मौलाना बदरुद्दीन को ज़िम्मेदार बताया है । आज़म खान ने कहा कि असम में भाजपा को जिताने में अल्लाह वालों ने भाजपा की मदद की है ।
उन्होंने कहा कि अगर असम में मुसलमानों के वोटों का बंटवारा नहीं होता तो वहां भाजपा नहीं जीत पाती । उन्होंने कहा कि मुस्लिम नेताओं ने मुस्लिम मतों का बंटवारा कर भाजपा के लिए जीत आसान कर दी ।
जब आज़म से उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के गठजोड़ की संभावनाओं पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने ने चुप्पी साध ली और इस विषय में कुछ भी कहने से इनकार किया । उन्होंने इतना ही कहा कि नेताजी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और यह अधिकार उन्ही का है मेरा नहीं । आज़म ने कहा कि वे भी एक सामान्य कार्यकर्त्ता हैं ।