आसाराम बापू को रिहा कराने के लिए फैलाया गया नया जाल

नई दिल्ली(राजा ज़ैद) । एक नाबालिंग से कथित रेप के आरोप में जेल की हवा खा रहे कथित संत आसाराम की रिहाई कराने की कोशिशो के तहत नया तानाबाना बुना जा रहा है । इस नए तानेबाने में कुछ नेता, कुछ बड़बोले पत्रकार और कुछ आसाराम समर्थक शामिल हैं ।

नए तानेबाने के तहत आसाराम को निर्दोष साबित करने के लिए अब नयी कहानी गढ़ी जा रही है इस कहानी में पीड़ित लड़की का एक फ़र्ज़ी स्टिंग ऑपरेशन भी शामिल है । सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार यह फ़र्ज़ी स्टिंग ऑपरेशन एक चैनल द्वारा कथित रूप से तैयार किया गया है । हालांकि अभी यह विडियो जारी नहीं किया गया है लेकिन सम्भावना है कि अगले कुछ दिनों में इसे जारी किया जाएगा ।

वहीँ एक और विडियो में यह दावा किया जा रहा है कि पीड़ित लड़की ने अपनी एक दोस्त को फोन पर कहा कि उसने आसाराम पर कोई आरोप नहीं लगाए , जो कुछ कहा जा रहा है वह झूठ है । पीड़ित की दोस्त का दावा है कि पीड़ित लड़की के माता पिता ने लड़की पर दबाव डाल कर उससे आसाराम के खिलाफ आरोप लगवाये हैं ।

सूत्रों ने बताया कि आसाराम को बेकसूर साबित करने के लिए कुछ लोग एड़ी चोटी का ज़ोर लगा रहे हैं । इतना ही नहीं ये लोग पीड़ित लड़की तक पहुँचने के हर सम्भव कोशिश भी कर रहे हैं । एक चैनल पर कट्टर हिन्दू की भूमिका अदा करने वाला और खुद को चैनल का चीफ एडिटर कहने वाला भी आसाराम को दिन रात निर्दोष साबित करने में लगा है । यह वही एंकर है जो चैनल पर अपने कार्यक्रम में तिलक लगाकर पहुँचता है और भड़काने वाली बड़ी बड़ी बातें करता है ।

सूत्रों ने बताया कि आसाराम को निर्दोष साबित करने के लिए बुने जा रहे जाल में उन्हें कितनी कामयाबी मिलेगी, यह कोर्ट के रुख पर तय करेगा । केवल दलील मानकर यदि कोर्ट को ज़मानत देनी होती तो अब तक आसाराम जेल से बाहर होते । फिलहाल आसाराम समर्थक यह उम्मीद संजोये बैठे हैं कि वे आसाराम की रिहाई के लिए जो खेल खेलने जा रहे हैं उसमे उन्हें कामयाबी मिल जायेगी ।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital