आसाराम को झटका, 11वी बार ज़मानत अर्जी ख़ारिज,एक लाख जुर्माना, नई ऍफ़आईआर के आदेश
नई दिल्ली । नाबालिंग लड़की के यौन शोषण के आरोप में जेल में बंद आसाराम बापू को आज एक बड़ा झटका तब लगा जब उच्चतम न्यायालय ने उनकी ज़मानत अर्जी ग्यारहवी बार ख़ारिज कर दी और आसाराम द्वारा फर्जी मेडिकल दस्तावेज जमा कराने के मामले में नई एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए।
गौरतलब है कि आसाराम के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में मेडिकल आधार पर जमानत दिए जाने के लिए अर्जी दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट ने अर्जी पर सुनवाई करते हुए कहा कि जांच रिपोर्ट से साफ है कि उनकी शारीरिक स्थिति ऐसी नहीं है कि उन्हें जमानत दिए जाने की जरूरत हो तथा कोर्ट ने दायर की गई मेडिकल रिपोर्ट पर भी सवाल उठाए।
सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आसाराम ने खुद ही बिना कोई कारण बताए एमआरआई कराने से इंकार कर दिया है। जिससे साफ है कि उनकी हालत ज्यादा खराब नहीं है, इसलिए इन मेडिकल रिपोर्ट को आधार बनाकर जमानत नहीं दी जा सकती ।