आरपार करने के मूड में शरद यादव, जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई

आरपार करने के मूड में शरद यादव, जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई

नई दिल्ली। जनता दल यूनाइटेड में शरद यादव और नीतीश कुमार के बीच की दरार इतनी गहरी हो चुकी है कि अब उसे न तो शरद यादव भरने की कोशिश कर रहे हैं और न ही नीतीश कुमार।

राष्ट्रीय जनता दल की बीजेपी भगाओ रैली में भाग लेकर शरद यादव ने न सिर्फ अपने इरादे ज़ाहिर कर दिए बल्कि मंच से एलान भी कर दिया कि “बिहार में महागठबंधन तोड़ने वाले सुन लें कि अब पूरे देश में महागठबंधन बनेगा।”

शरद यादव गुट अब जनता दल यूनाइटेड के सिंबल और पार्टी के नाम को लेकर आरपार करने की तैयारी में है यही कारण है कि शरद गुट 18 सितंबर को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सम्मेलन करने जा रहा है।

जदयू से निलंबित महासचिव अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि 17 सितंबर को राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक होगी और 18 सितंबर को राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. सम्मेलन सभी राज्यों संगठन के लोग भाग लेंगे।

उन्होंने कहा कि जदयू का राष्ट्रीय सम्मेलन 18 सितंबर को दिल्ली में तालकटोरा स्टेडियम में होगा. जिसमें पार्टी अभीतक की घटनाओं पर निर्णय लेगी। 17 सितंबर को राष्ट्रीय पदाधिकारियों और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी। 18 तारीख राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी और दोपहर बाद राष्ट्रीय सम्मेलन होगा।

अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि पार्टियों का सम्मेलन कम से कम तीन दिन होता है लेकिन नीतीश जी की पार्टी 5 घंटे में राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद के साथ राष्ट्रीय सम्मेलन भी कर लेती है। इसका साफ मतलब है कि बैठक में सिर्फ भाषण होता है लोगों की राय नहीं ली जाती है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital