आरटीआई में खुलासा: हेमंत करकरे का बुलेटप्रूफ जैकेट कचरे में फेंक दिया गया था

आरटीआई में खुलासा: हेमंत करकरे का बुलेटप्रूफ जैकेट कचरे में फेंक दिया गया था

मुंबई। 26/11 को मुंबई हमले के दौरान शहीद हुए एटीएस प्रमुख हेमंत करकरे के बुलेटप्रूफ जैकेट को लेकर बड़ा खुलासा सामने आया है। इस खुलासे के बाद एक बात बड़े साफ़ तौर पर सामने आयी है कि हेमंत करकरे की मौत की जांच में गंभीर लापरवाही हुई।

आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली द्वारा मुंबई पुलिस से मांगी गयी जानकारी में बताया गया कि हेमंत करकरे का बुलेटप्रूफ जैकेट उनके कपड़ो के साथ कचड़े में फेंक दिया गया था।

मुंबई पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी सुरेश सपकाल ने गलगली को बताया कि पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे को मुंबई हमले के दौरान घायल होने के बाद उन्हें जेजे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया था उस वक्त वहां के सफाई मजदूर ने बुलेटप्रूफ जैकेट और कपड़े उनके शरीर से निकालकर कचरे में फेंक दिया। उस बुलेटप्रूफ जैकेट को काफी खोजबीन की गई लेकिन आज तक उसका पता नहीं चल पाया है।

गौरतलब है कि करकरे की मौत के बाद उनकी बुलेटप्रूफ जैकेट भी संदेह के घेरे में थी। करकरे के घायल होने के बाद बड़ा सवाल यह था कि आखिर बुलेटप्रूफ जैकेट पहनने के बावजूद उन्हें गोली कैसे लगी ? बुलेटप्रूफ जैकेट न मिलना और कचरे में फेंक देना, यह लापरवाही होने की बात कहते हुए अनिल गलगली ने कहा कि बुलेटप्रूफ जैकेट की गुणवत्ता और मजबूती का सवाल आज भी उठाया जा रहा हैं।

गौरतलब है कि 26/11 को मुंबई में हुए आतंकी हमले में एटीएस प्रमुख हेमंत करकरे घायल हो गए थे और उनकी मौत हो गयी थी, ड्यूटी के दौरान वे बुलेटप्रूफ जैकेट पहने थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital