आरटीआई में खुलासा: भारत 15 देशो को पेट्रोल 34 रु और 29 देशो की डीजल 37रु लीटर बेच रहा !

नई दिल्ली। सूचना का अधिकार अधिनियम 2005(आरटीआई) के माध्यम से मांगी गयी जानकारी में चौकाने वाला खुलासा हुआ है। जहाँ देश में पेट्रोल डीजल की कीमतों से आम आदमी मुश्किलें झेल रहा है वहीँ सरकार दुनिया के कई देशो को पेट्रोल और डीजल आधे से भी कम कीमत पर बेच रही है।
पंजाब केसरी की एक खबर के मुताबिक आरटीआई एक्टिविस्ट रोहित सभ्रवाल ने मिनिस्ट्री ऑफ पैट्रोलिंग एंड नैचुरल गैस व तेल रिफाइनरी कंपनी से आरटीआई के तहत किये गए अपने आवेदन में पूछा था कि भारत दुनिया के कौन से देशो को पेट्रोल डीजल भेजता है और उसकी प्रति लीटर कीमत कितनी है।
खबर के मुताबिक आरटीआई के जबाव में मिली जानकारी में बताया गया कि भारत 15 देशों को पैट्रोल मात्र 34 रुपए लीटर व 29 देशों को डीजल मात्र 37 रुपए के हिसाब से अमेरिका, इंगलैंड, ईराक, इजराइल, जोरडन, ऑस्ट्रेलिया, हांगकांग, सिंगापुर, साऊथ अफरीका, मॉरीशियस, मलेशिया, यू.ए.ई. सहित अन्य कई देशों में बेचता है।
खबर के मुताबिक आरटीआई पर यह जानकारी करीब ढाई महीने बाद मिनिस्ट्री ऑफ पैट्रोलिंग एंड नैचुरल गैस व तेल रिफाइनरी कंपनी के मैंगलोर कार्यालय से वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों द्वारा उपलब्ध करवाई गई।
यहाँ कई अहम सवाल पैदा होते है कि क्या भारत सच में दूसरे देशो को पेट्रोल डीजल निर्यात करने की स्थति में है? क्या भारत में इतनी मात्रा में पेट्रोल डीजल का उत्पादन होता है कि उसे अन्य देशो को निर्यात किया जा सके ? यदि हाँ तो क्या सच में भारत में पेट्रोल डीजल की मौजूदा कीमतों से आधी कीमतों में पेट्रोल डीजल बेचा जा रहा है ?