आरजेडी विधायक दल का फैसला: इस्तीफा नहीं देंगे तेजस्वी यादव
पटना। राष्ट्रीय जनता दल विधायकों की बैठक में सर्वसम्मति से फैसला हुआ कि उप मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे।
विधायक दल की बैठक में राजद विधायकों ने एक सुर में भाजपा और आरएसएस की साजिशो के खिलाफ लड़ाई जारी रखने और 27 अगस्त को होने वाली आरजेडी की रैली को कामयाब बनाने का एलान किया।
विधायक दल की बैठक में राजद सुर्पीमो लालू यादव के परिजनों के यहाँ सीबीआई और ईडी के छापो को बीजेपी आरएसएस की साजिश करार दिया गया। राजद विधायकों ने बीजेपी और आरएसएस की साजिशो का पर्दाफाश करने के लिए एकजुटता से राजद प्रमुख लालू यादव को पूरा सहयोग और समर्थन देने का एलान किया।
विधायक दल की बैठक में प्रमुख रूप से लालू यादव, बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत राजद के सभी दिग्गज नेता उपस्थित रहे। वहीँ उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे देने के मुद्दे पर अभी तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौन हैं।
राजद के एक नेता ने दावा किया कि सीबीआई छापो के बाद राजद सुप्रीमो लालू यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फोन पर बात हुई है। हालाँकि इस बात की न तो राजद प्रमुख लालू यादव ने पुष्टि की है और न ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसपर कोई स्पष्टीकरण दिया है।