आप सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के कपिल मिश्रा पर ठोका मानहानि का केस
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी से निष्कासित और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा द्वारा दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन पर मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को दो करोड़ रुपये रिश्वत देने के सनसनीखेज आरोप के बाद सत्येंद्र जैन ने कपिल मिश्रा और बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा पर आपराधिक मानहानि का केस दायर किया है।
गौरतलब है कि कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया था कि उन्होंने अपनी आँखों से सत्येंद्र जैन द्वारा अरविन्द केजरीवाल को दो करोड़ रुपये की रिश्वत देते हुए देखा था। वहीँ इसी आरोप को बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने आगे बढ़ाया था।
वहीँ वित्त मंत्री अरुण जेटली से डीडीसीए मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा लगाए गए आरोपों पर जेटली ने उनपर मानहानि का केस किया हुआ है. इस मामले में केजरीवाल के वकील राम जेठमलानी ने अरुण जेटली से सवाल जबाव किये थे। इस दौरान दानो तरफ से तीखी नौकझौंक भी हुई।