आप में विश्वास के खिलाफ छिड़ी जंग, विरोध में लगे पोस्टर

आप में विश्वास के खिलाफ छिड़ी जंग, विरोध में लगे पोस्टर

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी में कुमार विश्वास को लेकर शुरू हुई अंदरूनी जंग आज सड़क पर आ गयी। कुमार विश्वास से नाराज़ आप कार्यकर्ताओं द्वारा दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर कुमार विश्वास को गद्दार और बीजेपी का यार बताने वाले पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों पर नारा लिखा है “भाजपा का यार है -कवि नहीं गद्दार है।”

इन पोस्टरों पर आप नेता दिलीप पांडे का फोटो भी छापा हुआ है। पोस्टर में कुमार विश्वास का काला सच बताने के लिए दिलीप पांडे का आभार व्यक्त किया गया है। इन पोस्टरों के बारे में अभी तक आम आदमी पार्टी अथवा कुमार विश्वास की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आयी है।

गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने कुमार विश्वास पर सवाल उठाये थे। उन्होंने विश्वास पर पार्टी को कमजोर करने का आरोप भी लगाया था। इतना ही नहीं पार्टी नेता दिलीप पांडे ने कुमार विश्वास पर तंज कस्ते हुए एक ट्वीट भी किया था जिसमे लिखा था कि “भैया, ”आप कांग्रेसियों को खूब गाली देते हो, पर कहते हो राजस्थान में वसुंधरा के खिलाफ कुछ नहीं बोलेंगे, ऐसा क्यों?”

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital