आप ने गोविंदपुरा से मनोज पाल और नरेला से रेहान जाफरी को बनाया उम्मीदवार
भोपाल ब्यूरो। आम आदमी पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की एक और लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 18 उम्मीदवारों के नाम हैं।
आम आदमी पार्टी ने अनुमा आचार्य को विदिशा, महू से अमित सिंघल और भोपाल की गोविंदपुरा से मनोज पाल व नरेला सीट से रेहान जाफरी को उम्मीदवार घोषित किया गया है।
इसके अलावा इनके अलावा मानपुर- रामकरण कौल, जावद- सत्यनारायण ओझा, सौंसर- गोपाल कोठे, बरघाट- नरेंद्र कुंजाम, परासिया- दुर्गा आम्रवंशी, जबलपुर पूर्व- राजकुमार वंशकार, पांढुर्ना- वासुदेव धुर्वे, शुजालपुर- सूरज सिंह परमार, बदनावर- शैलेंद्र शर्मा, धार- नंदा ठाकुर, रतलाम- राधेश्याम मेहता, देवतालाब- अंगद यादव, सांवेर- ब्रह्मानंद मालवीय एवं सिरोंज से अभिषेक शर्मा के नाम घोषित किए गए हैं।
इससे पहले आम आदमी पार्टी (आप) अब तक दस किस्तों में 149 उम्मीदवारों का एलान कर चुकी है। प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार शेष रहे विधानसभा क्षेत्रो के लिए नामो की घोषणा जल्द कर दी जाएगी।
मध्य प्रदेश में 230 विधानसभाओं के लिए एक चरण में 28 नवंबर को मतदान होना है। राज्य में कुल 5.03 करोड़ मतदाता हैं। इनमे 7.45 फीसद यानि 37.57 लाख नए मतदाता शामिल हैं। मध्यप्रदेश में नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 9 नवंबर है, जबकि 14 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।