आधार डाटा लीक मामले में शॉटगन का सरकार से सवाल: क्या हम बनाना रिपब्लिक में जी रहे हैं

नई दिल्ली। हाल ही में ट्रिब्यून अख़बार द्वारा आधार डाटा लीक होने को लेकर किये गए सनसनीखेज खुलासे पर बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी ही सरकार को आड़े हाथो लेते हुए सवाल उठाया है। गौरतलब है कि ट्रिब्यून की पत्रकार ने आधार पर खुलासा किया था कि मात्र 500 रुपये में आधार की जानकारी लीक हो जा रही है।
बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि क्या देश के लोग किसी ‘‘बनाना रिपब्लिक’’ में जी रहे हैं। ‘बनाना रिपब्लिक’ शब्द का इस्तेमाल ऐसे देश के लिए किया जाता है जो राजनीतिक रूप से अस्थिर है।
उन्होंने ट्विटर पर अपने एक ट्वीट में कहा कि ‘‘यह कैसा न्याय है? क्या केवल प्रतिशोध की राजनीति की जा रही है? यहां तक कि समाज और देश के लिए ईमानदारी से पेश आने वाली जनता को भी परेशान किया जा रहा है।’’
ट्रिब्यून द्वारा आधार डाटा लीख होने की खबर प्रकाशित करने के बाद ट्रिब्यून के पत्रकार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि ‘आधार में गड़बड़ी और उसके दुरूपयोग के बारे में कथित सच्चाई पेश करने के लिए पत्रकार को परेशान किया जा रहा है. क्या हम किसी बनाना रिपब्लिक में रह रहे हैं।’’
बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा सीधे साफ़ शब्दों में हमला करने के लिए जाने जाते हैं। कई मौको पर उन्होंने अलग-अलग मुद्दों पर केंद्र सरकार और भाजपा नेतृत्व की आलोचना की है।
शत्रुघ्न सिन्हा ने गुजरात चुनाव के दौरान पीएम मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को वन मैन आर्मी और टू मैन शो भी करार दिया था। इतना ही नहीं उन्होंने नोट बंदी और जीएसटी को लेकर भी मोदी सरकार की सार्वजनिक रूप से आलोचना की थी।