आधार को लेकर अब बीजेपी में ही विरोधी सुर, स्वामी ने बताया ‘सुरक्षा के लिए खतरा’

आधार को लेकर अब बीजेपी में ही विरोधी सुर, स्वामी ने बताया ‘सुरक्षा के लिए खतरा’

नई दिल्ली। आधार की अनिवार्यता पर अब बीजेपी के अंदर ही सवाल उठने शुरू हो गए है। बीजेपी सांसद सुब्रमणियम स्वामी ने आधार को देश की सुरक्षा के लिए खतरा करार देते हुए कहा है कि वे आधार की अनिवार्यता को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को जल्दी ही पत्र लिखेंगे।

ट्विटर पर स्वामी ने एक ट्वीट कर कहा कि “मैं प्रधानमंत्री को जल्द एक पत्र लिखने वाल हूं जिसमें आधार देश की सुरक्षा के लिए कैसे खतरा है ये बताउंगा। मुझे विश्वास है कि सुप्रीम कोर्ट इसे गैर-जरूरी करने के लिए कदम उठाएगा।”

इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मोबाईल नंबर को आधार से लिंक करने के सरकार के फैसले पर सवाल उठाये थे। पश्चिम बंगाल सरकार ने मोबाईल नंबर को आधार से जोड़ने के सरकार के निर्देशों के खिलाफ सुप्रीमकोर्ट में याचिका भी दाखिल की थी। जिसकी कल सुप्रीमकोर्ट में सुनवाई हुई थी।

हालाँकि सुप्रीमकोर्ट ने याचिका पर कहा कि यदि इससे ममता बनर्जी को दिक्कत है तो वे निजी तौर पर एक आम नागरिक के तौर पर याचिका कर सकती हैं। कोर्ट की टिप्पणी के बाद ममता बनर्जी ने एक बयान में कल कहा कि वे कोर्ट के निर्णय का पालन करेंगी और याचिका में ज़रूरी संशोधन किये जाएंगे।

वहीँ आधार अनिवार्यता के खिलाफ सुप्रीमकोर्ट पहुंचे अन्य याचिकाकर्ताओं का कहना है कि आधार को बैंक खातों और मोबाइल से जोडना गैर कानूनी तथा असंवैधानिक है। याचिकाओं में परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों के लिये आधार अनिवार्य करने के सीबीएसई के कदम पर भी आपत्ति की गयी है।

मोबाईल नंबर को आधार से जोड़ने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को भी नोटिस भेजा है और चार हफ्ते में इससे संबंधित जवाब देने को कहा है इसके साथ ही टेलिकॉम कंपनियों को भी नोटिस भेजा गया है.

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने फोन को आधार से अनिवार्य तौर पर जोड़ने के निर्देश दिए हैं. जब से सरकार ने मोबाइल ऑपरेटर्स को मोबाइल को आधार से लिंक करने का निर्देश दिया है, देश में 50 करोड़ उपभोक्ता इस निर्देश का पालन कर चुके हैं. अब भी देश में 60 करोड़ उपभोक्ता ऐसे हैं जिन्हें अपने मोबाइल को आधार से लिंक करना बाकी है.

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital