आतंकी साजिद मीर के बचाव मेें उतरा चीन

आतंकी साजिद मीर के बचाव मेें उतरा चीन

भारत द्वारा समर्थित इस प्रस्ताव के तहत मीर की सम्पत्तियां जब्त कर ली जाती और उस पर यात्रा प्रतिबंध लग जाते. मुंबई 26/11 आतंकी हमले में भूमिका के लिए मीर पर 50 लाख डॉलर का इनाम घोषित है.

चीन ने संयुक्त राष्ट्र में, लश्कर ए तैयबा के आतंकवादी साजिद मीर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने के अमेरिका के प्रस्ताव पर रोक लगा दी है. इस प्रस्ताव का भारत ने भी समर्थन किया था. मीर भारत के सबसे ज्यादा वांछित आतंकवादियों में से एक है और 2008 मुंबई हमले का मुख्य साजिशकर्ता भी है.

China blocks proposal at UN to designate LeT terrorist Sajid Mir as ‘global terrorist’

Read @ANI Story | https://t.co/cVaeb1TkyZ

#SajidMir #UN #globalterrorist #China pic.twitter.com/1f4VBLUJol
— ANI Digital (@ani_digital) September 17, 2022

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital