आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े संदीप शर्मा को पुलिस ने मुज़्ज़फरनगर से किया गिरफ्तार

आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े संदीप शर्मा को पुलिस ने मुज़्ज़फरनगर से किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के लिए काम कर रहे संदीप शर्मा को जम्मू कश्मीर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर से गिरफ्तार किया है।

जम्मू-कश्मीर के आईजी मुनीर खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मुजफ्फरनगर का रहने वाला संदिग्ध आतंकी संदीप ने लश्कर के आतंकियों के साथ मिलकर कई हमलों को अंजाम दिया. संदीप का नाम बैंक लूट में थी शामिल है।

जम्मू-कश्मीर के आईजी मुनीर खान ने बताया कि संदीप शर्मा SHO फिरोज डार की हत्या में भी शामिल था। उसने घाटी में 3 आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया। इतना ही नहीं संदीप ने हथियार लूटने और आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया था।

जम्मू-कश्मीर के आईजी मुनीर खान ने कहा कि संदीप शर्मा की मदद से ही आतंकियों ने ATM लूटे थे। बता दें कि पहली बार कोई गैर-कश्मीर युवक लश्कर में शामिल हुआ है। संदीप यूपी का है और उसके पिता का नाम राम शर्मा है। वो दो पहचान के साथ रहता था. स्थानीय लोगों के लिए वो आदिल था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital