आतंकी बुरहान पर उमर खालिद का विवादित पोस्ट, बताया क्रांतिकारी

umar_khalid

नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में देश विरोधी घटना में शामिल उमर खालिद में कश्मीर में मारे गए हिजबुल आतंकी बुरहान वानी के समर्थन में फेसबुक वॉल पर विवादित पोस्ट लिखी है।

उमर खालिद ने कश्मीर में मारेे गए आतंकी बुरहान वानी की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए उसकी तुलना क्रांतिकारी से की है। खालिद ने अपने फेसबुक पोस्ट में बुरहान की तुलना साउथ अमेरिका और लैटिन अमेरिकी क्रांतिकारी चे ग्वेरा से की है।

गौरतलब है कि हिजबुल मुजाहिदीन के ‘पोस्टर बॉय’ वानी को सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को मार गिराया था। इसके बाद शनिवार को वानी के अंतिम संस्कार हजारों की भीड़ उमड़ी थी। इस दौरान हुए विरोध प्रदर्शन में 12 लोगों की जान चली गई और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

आज बुरहाल के समर्थन में लिखे फेसबुक पोस्ट में उमर ने चे को भी कोट किया है। उन्होंने इसकी शुरुआत में लिखा है, ‘मुझे अपने मरने का कोई गम नहीं होगा अगर मेरे मरने के बाद कोई मेरी बंदूक उठा ले और गोली चलाना जारी रखे- चे ग्वेरा।’

उमर के पोस्ट में लिखा है, ‘ये चे के शब्द हैं, लेकिन बुरहान वानी के भी हो सकते थे। बुरहान मौत से नहीं डरता था। वह गुलामी की जिंदगी से डरता था। वह इससे नफरत करता था। वह एक आजाद इंसान की तरह जिया और एक आजाद इंसान की मौत भी मरा।’

उमर ने इस पोस्ट में सरकार से सवाल पूछा है, ‘तुम ऐसे लोगों को कैसे हराओगे, जिन्होंने अपने डर को हरा दिया है? तुम्हें अरमानों को ताकत मिले, बुरहान! पूरी तरह से कश्मीर के लोगों के साथ और समर्थन में।’ इसके साथ उन्होंने #‎FreeKashmir‬ हैशटैग भी बनाया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital