आतंकी खतरों पर संसद में अलर्ट, 12 संदिग्धों के लगाए स्केच

नई दिल्ली। सर्जिकल स्ट्राइक के बाद देश पर मंडराते बड़े आतंकी हमले के खतरे को देखते हुए संसद की सुरक्षा को हाई अलर्ट मोड पर रखा जा रहा है। खासकर ऐसे सभी संदिग्धों को लेकर पूरी सतर्कता रखी जा रही है, जो ऐसा हमला कर सकते है। सुरक्षा एजेंसियों से मिले तमाम इनपुट के बाद संसद भवन परिसर के प्रत्येक प्रवेश द्वार पर ऐसे संदिग्धों के स्केच वाले चित्र लगा दिए गए है, ताकि उन्हें पहचानने में मदद मिल सके।

इसी बीच संसद की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों से परिसर में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर निगाह रखने की भी खास हिदायत दी गई है। इसके अलावा इन सभी चेहरों को पहचानने में परिसर में लगे कैमरों की भी मदद ली जा रही है,जो ऐसे चेहरों को देखते ही सुरक्षा कर्मियों को तत्काल अलर्ट कर देंगे।

संसद की सुरक्षा में लगे अधिकारियों के मुताबिक इस बार परिसर में बीएसएफ सहित सीआरपीएफ,एसपीजी व दिल्ली पुलिस के विशेष डॉग्स दस्ते को तैनात किया गया है, जो परिसर के कोने-कोने पर भी नजर रख रहे हैं। बता दें कि संसद में वर्ष 2001 में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जाती है।

पहली बार व्हीकल स्केनर लगाए:

संसद भवन की सुरक्षा पुख्ता करते हुए पहली बार प्रत्येक प्रवेश द्वार पर व्हीकल स्केनर भी लगाए गए हैं। इसकी मदद से परिसर में दाखिल होने वाले प्रत्येक वाहन को पूरी तरह से स्केन किया जा सकेगा।अभी तक वाहनों को सिर्फ मैनअल जांच के बाद ही परिसर में प्रवेश दे दिया जाता था। सूत्रों की मानें तो यह स्केनर जवाहर भवन यानि विदेश मंत्रालय में लगे व्हीकल स्केनर के जैसा ही होगा।

सुरक्षा में लगाए और जवान :

आतंकी खतरों को देखते हुए संसद की सुरक्षा के लिए जवानों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। इसके अलावा सुरक्षा में लगे जवानों की सामान्य छुट्टियां रद कर दी हैं। सूत्रों की मानें तो अब प्रत्येक प्रवेश द्वारों और परिसर के ऊपर पहले से ज्यादा जवान तैनात होंगे। इनमें शॉर्प शूटर भी होंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital