आतंकियों को कारतूस सप्लाई करने के आरोपी की बीजेपी नेताओं के साथ तस्वीरें वायरल

नई दिल्ली । पिछले दिनों मध्य प्रदेश में हुए एक ट्रेन ब्लास्ट से जुड़े संदिग्धों को कारतूसो की आपूर्ति करने में जिस शख्स का नाम सामने आया उस व्यक्ति को  बीजेपी से जुड़ा बताया जा रहा है। मंगलवार को यूपी एटीएस द्वारा गिरफ्तार किये गए आरोपी राघवेंद्र सिंह चौहान के कई बीजेपी नेताओं के साथ फोटो हैं और अब ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं ।

पंजाब केसरी के अनुसार इन तस्वीरों में राघवेंद्र गृहमंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, बीजेपी नेता श्रीकान्त शर्मा, रीता बहुगुणा जोशी, बीजेपी विधायक महेश त्रिवेदी के साथ ही लखनऊ बीजेपी कार्यालय के पदाधिकारी के साथ दिखाई पड़ रहा हैं। बीजेपी ने आरोपी के साथ किसी भी तरह का संबंध होने से साफ इंकार कर दिया है। आरोपी का बीजेपी नेताओं के साथ क्या संबंध है इसकी जांच के बाद बड़ा खुलासा हो सकता है।

गौरतलब है कि एटीएस द्वारा गिरफ्तार किये गए राघवेंद्र सिंह के पास से लगभग 700 कारतूस और नकली मोहरें भी बरामद की है। पुलिस के अनुसार इतनी भारी मात्रा में कारतूसों का बरामद होना गम्भीर मामला है। यूपी एटीएस ने मंगलवार को कानपुर से कारतूस सप्लायर को गिरफ्तार किया. जिसके तार आंतकियों से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं। आरोपी का नाम राघवेंद्र सिंह चौहान है जो थाना काकादेव के गीता नगर का रहने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राघवेंद्र की गीता नगर में ही ज्ज्एलआरएस आम्र्स एंड एम्यूनिशनज्ज् नाम से शस्त्र की दुकान है।

वहीं इस मामले पर बीजेपी जिलाध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी का कहना है कि राघवेंद्र की ये तस्वीरें महज एक इतेफाक और सामान्य बात हैं। राघवेंद्र अपने को एक न्यूज पेपर का संपादक बताता था और कई बार रैलियों में अपना न्यूज पेपर भी बांटता दिखा है। भाजपा का न ही वो सदस्य है और न ही हमारी पार्टी से किसी तरह से जुड़ा हुआ है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital