आज से बैंको में मिल रहे 2000 के नए नोट, लंबी कतारें
नई दिल्ली । कल बैंक बंद रहने के बाद आज से बैंको में 2000 के नए नोट मिलना शुरू हो गया है । वहीँ पुराने 500 और हज़ार के नोट वापस भी लिए जा रहे हैं । आज सुबह से ही लोगों ने बैंको पर जमा होना शुरू कर दिया , लोगों की लंबी कतारें बता रही हैं कि वे अपने पैसो को लेकर कितना चिंतित थे।
500 और 1000 रुपये के बंद नोटों को जमा करवाने के लिए बैंकों के आज खुलने से पहले ही लंबी-लंबी कतारें लग गईं। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई के अलावा देशभर के सभी छोटे बड़े शहरों में बैंकों के बाहर लोगों की लंबी लाइनें लग गई हैं।
दिल्ली में कई इलाको मेंअन्य बैंकों की तुलना में भारतीय स्टेट बैंक की शाखाओं पर अधिक लंबी लाइनें देखी गईं। डाकघरों पर भी लोग खुलने से घंटों पहले जमा हो गए हैं।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने आठ नवंबर की मध्य रात्रि से 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने का फैसला किया था और इन नोटों को बदलवाने के लिए कई प्रकार के कदमों की घोषणा की थी, जिससे लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े।
Customers lined up outside banks in Chennai to exchange scrapped notes after Govt announcement to withdraw Rs 500/1000 notes pic.twitter.com/3mnE5ggx9u
— ANI (@ANI) November 10, 2016
सरकार एक हजार रुपये का नोट फिलहाल पूरी तरह बंद कर दी है जबकि पांच सौ का नया नोट प्रचलन में आयेगा और दो हजार रुपये का नोट पहली बार शुरू किया जा रहा है।
नोटों को बंद करने की घोषणा के बाद नौ नवंबर को बैंक बंद रखे गए थे। लोगों की सुविधा के लिए 12 और 13 नवंबर शनिवार और रविवार को भी बैंक खुले रहेंगे। आमतौर पर दूसरे शनिवार और रविवार को बैंकों का अवकाश रहता है।