आज भारत आएगा तारिषी का शव, गुड़गांव में होगा अंतिम संस्कार
नई दिल्ली । ढाका आतंकी हमले में मारी गई भारतीय छात्रा तारिषी जैन का शव आज दोपहर भारत पहुंचेगा। परिवार के लोग उसके शव को गुड़गांव ले जाएंगे जहां करीब 1 बजे तारिषी का अंतिम संस्कार किया जाएगा। उसके परिवारवाले शव को लेने के लिए रविवार को ही ढाका रवाना हो गए थे।
तारिषी जैन की मौत के बाद उसके घर फिरोजाबाद में मातम पसरा है। तारिषी की हत्या के विरोध में देर रात फिरोजाबाद में लोगों ने कैंडल मार्च निकाला गया और आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की।
तारिषी का अंतिम संस्कार पहले उसके पैतृक घर फिरोजाबाद में किया जाना था लेकिन अब घरवालों ने तारिषी की अंत्येष्टि गुड़गांव में कराने का फैसला किया है।
तारिषी अपने दोस्तों के साथ शुक्रवार को ढाका के एक रेस्टोरेंट में डिनर के लिए गई थी लेकिन तभी वहां आतंकी हमला हो गया था। हमले में अपनी जान गंवाने से पहले तारिषी ने अपने परिवारवालों को मैसेज कर आतंकी हमले के बारे में बताया था। तारिषी ने मैसेज में लिखा कि, “आतंकी रेस्त्रां के अंदर दाखिल हो चुके हैं.. मुझे बहुत डर लग रहा है.. मुझे नहीं लगता कि मैं यहां से ज़िंदा बचकर वापस आ पाऊंगी.. वे लोग सबको मार रहे हैं।” कमांडो ऑपरेशन में मारे जाने से पहले आतंकियों ने तारिषी समेत 20 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था।