आज नीतीश के घर होगी जेडीयू की बैठक, 2019 को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला
पटना ब्यूरो। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर आज(रविवार) जनता दल यूनाइटेड की बैठक होने जा रही है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में 2019 के आम चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन और सीटों के बंटवारे को लेकर अंतिम फैसला लिया जा सकता है।
इस बात के संकेत पार्टी के वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह के उस बयान से मिलते हैं जिसमे उन्होंने कहा कि बिहार में कोई बड़ा और कोई छोटा भाई नहीं है। गौरतलब है कि बिहार में 2019 के चुनावो के गठबंधन के लिए सीटों के बंटवारे के मुद्दे पर बीजेपी ने खुद को बड़ा भाई बताते हुए ज़्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने की मंशा जताई थी।
हालाँकि अभी तक मीडिया को बैठक के एजेंडे के बारे में जानकारी नहीं दी गयी है लेकिन जदयू के वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह के बयान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि आज होने वाली जदयू की बैठक में निश्चित तौर पर बीजेपी के साथ गठबंधन और सीटों के बंटवारे को लेकर प्रमुख रूप से चर्चा हो सकती है तथा बीजेपी से गठबंधन को लेकर जदयू कोई बड़ा फैसला भी ले सकता है।
बिहार में बीजेपी जेडीयू गठबंधन को लेकर बीते 12 जुलाई को पटना में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और नीतीश की मुलाकात हुई थी। इसके बाद नीतीश ने कहा था कि महीने भर में सीट बंटवारे का फैसला हो जाएगा। लेकिन दो महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक इस मामले में कोई प्रगति न होना अपने आप में संदेह पैदा होने जैसा है।
फिलहाल देखना है कि आज होने जा रही जदयू की बैठक में बीजेपी से गठबंधन और सीटों के बंटवारे को लेकर कोई चर्चा होती है अथवा नहीं। बता दें कि बिहार में लोकसभा की 40 सीटे हैं। इनमे बीजेपी के 22 सांसद हैं।