आज निपटा लें बैंक के काम, अगले 5 दिन बैंक रहेंगे बंद

नई दिल्ली । यदि आपका बैंक से जुड़ा कोई काम पेंडिंग है अथवा आप चैक से पैसे निकालते हैं तो आज शुक्रवार को ही निपटा लें। क्योंकि अगले पांच दिन बैंकों में छुट्टियां हैं। त्योहारी सीजन को देखते हुए इन लगातार पांच छुट्टियों से आम आदमी को परेशानी हो सकती है। हालांकि बैंकों को कहना है कि एटीएम में कैश की कमी नहीं होने दी जाएगी।

दरअसल, 8 अक्टूबर को माह का दूसरे शनिवार होने से बैंक बंद रहेंगे। इसके अगले दिन रविवार का अवकाश है। फिर सोमवार को नवमीं की छुट्टी घोषित है। मंगलवार को दशहरा है। बुधवार को मुहर्रम पर भी बैंक बंद रहेंगे।

अक्टूबर में कुल 11 दिन बैंक बंद

अक्टूबर माह में बैंक पूरे 11 दिन बंद रहेंगे। इसी माह दशहरा और फिर 30 अक्टूबर को दिवाली है। पांच रविवार हैं और फिर अन्य छुट्टि्यां, जिनकी शुरुआत 8 अक्टूबर से होगी जब माह का दूसरा शनिवार पड़ेगा।

– 2, 9, 16, 23 और 30 अक्टूबर को रविवार का अवकाश

– 10 तथा 11 अक्टूबर को दशहरा अवकाश रहेगा

– 12 अक्टूबर को मोहर्रम की छुट्टी तय की गई है

– 22 अक्टूबर को चौथे शनिवार के चलते बैंक बंद रहेंगे

– 30 दिवाली होने से 31 अक्टूबर को अवकाश रहेगा

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital