आज की तस्वीर: डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन
5 सितंबर को पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बारे में मशहूर है कि वे जब भारत के राष्ट्रपति बने तो उनके कुछ छात्रों ने उनका जन्मदिन मनाना चाहा। इस पर उन्होंने जवाब दिया, ‘मेरा जन्मदिन मनाने की बजाए अगर 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाए तो यह मेरे लिए गर्व की बात है।’ उनके सम्मान में तब से शिक्षक दिवस हर साल मनाया जाता है।
नाम : डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
जन्म : 5 सितंबर 1988 तिरुतनी ग्राम, तमिलनाडु
पिता : सर्वेपल्ली वीरास्वामी
माता : सिताम्मा
पत्नी : सिवाकमु
डा राधाकृष्णन भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और दूसरे (1962- 1967) राष्ट्रपति थे। मद्रास के प्रेसीडेंसी कॉलेज से अध्यापन का कार्य शुरू करने वाले राधाकृष्णन आगे चलकर मैसूर विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हुए और फिर देश के कई विश्वविद्यालयों में शिक्षण कार्य किया। 1939 से लेकर 1948 तक वह बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बी. एच. यू.) के कुलपति भी रहे। वे एक दर्शनशास्त्री, भारतीय संस्कृति के संवाहक और विचारक थे।