आज उच्च जातियों के संगठनों का भारत बंद, कई शहरो में धारा 144 लागू

आज उच्च जातियों के संगठनों का भारत बंद, कई शहरो में धारा 144 लागू

नई दिल्ली। 02 अप्रेल को दलित संगठनों द्वारा आयोजित किये गए भारत बंद के बाद आज मंगलवार, दस अप्रेल को उच्च जातियों के संगठनों द्वारा भारत बंद का एलान किया है।

गृह मंत्रालय ने कुछ समूहों द्वारा मंगलवार को भारत बंद करने का आह्वान किए जाने के मद्देनजर राज्यों को सुरक्षा इंतजाम चाकचौबंद करने की सलाह दी है। गृह मंत्रालय ने कहा कि अपने इलाके में होने वाली किसी भी हिंसा के लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे।

बंद के एलान को देखते हुए उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गयी है। मध्य प्रदेश के भिंड, मुरैना और ग्वालियर में कल के प्रस्तावित बंद को देखते हुए प्रशासन ने कई कदम उठाये हैं।

ग्वालियर में इंटरनेट सेवाएं रविवार रात 11 बजे से मंगलवार रात 10 बजे तक बंद रहेंगीं। वहीं, मुरैना में सोमवार दोपहर 2 बजे से इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। इतना ही नहीं ग्वालियर, भिंड और मुरैना में प्रशासन ने शैक्षणिक संस्थाओं में 10 अप्रैल को अवकाश घोषित कर दिया है। भिंड में तो सोमवार रात से पूरे दिन कर्फ्यू लगाया जाएगा।

उच्च जातियों के संगठनो के प्रस्तावित बंद को देखते हुए उत्तर प्रदेश के फ़िरोज़ाबाद में कक्षा एक से नौवीं कक्षा के विधार्थियों का अवकाश रखा गया है। राजस्थान के जयपुर और मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में धारा 144 लागू कर दी गयी है।

बता दें कि दलित संगठनों द्वारा आयोजित भारत बंद के दौरान कई राज्यों में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी। हिंसा के चलते मध्य प्रदेश में आठ लोगों की मौत हो गयी थी।

क्या हैं मांग :

उच्च जाति से जुड़े संगठनों की दो प्रमुख मांगे हैं। पहला आरक्षण व्यवस्था खत्म की जाए, दूसरा एससी -एसटी एक्ट रद्द किया जाए। उच्च जातियों से जुड़े संगठन पिछले काफी समय से शिक्षा, नौकरियों और पदोन्नति में आरक्षण का विरोध करते रहे हैं। इन संगठनों का कहना है कि एससी एसटी एक्ट की आड़ में सवर्णो को निशाना बनाया जाता है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital