आज आएगी एनआरसी की फाइनल लिस्ट, लाखो लोगों पर लटकी है नागरिकता जाने की तलवार

आज आएगी एनआरसी की फाइनल लिस्ट, लाखो लोगों पर लटकी है नागरिकता जाने की तलवार

नई दिल्ली। असम में 31 अगस्त (शनिवार) राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) की फ़ाइनल लिस्ट जारी होगी। सुप्रीम कोर्ट ने एनआरसी के प्रकाशन के लिए अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित की है।

एनआरसी की फ़ाइनल लिस्ट में जिन लोगों के नाम शामिल नहीं होंगे उनकी नागरिकता जाने का खतरा है। इससे पहले पिछले साल 31 जुलाई को जारी किए गए एनआरसी के ड्राफ्ट में 40.7 लाख लोगों के नाम सूची से बाहर कर दिए गए थे। इसके बाद 26 जून 2019 को एक अतिरिक्त ड्राफ्ट अपवर्जन सूची आई जिसमें करीब एक लाख और लोगों के नाम सूची से बाहर निकाले गए थे।

असम में आज एनआरसी की अंतिम सूची जारी होने के मद्देनज़र सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इतना ही नहीं प्रशासन ने 14 जिले संवेदनशील घोषित किये हैं और इन जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गयी है और बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।

शनिवार को एनआरसी की अंतिम सूची आने के साथ की करीब 41 लाख लोगों के भविष्य का फैसला होगा। हालाँकि मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने एनआरसी की सूची से बाहर रहने वाले लोगों से आतंकित या भयभीत नहीं होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अंतिम सूची से बाहर लोगों को तत्काल हिरासत केंद्रों में नहीं भेजा जाएगा।

गौरतलब है कि असम में पहला राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) 1951 में जारी हुआ था। 1979 में असम में घुसपैठियों के खिलाफ ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन ने आंदोलन किया था। इसके बाद 1985 को तब की केंद्र में राजीव गांधी सरकार ने असम गण परिषद से समझौता किया। इसके तहत 1971 से पहले जो भी बांग्लादेशी असम में आए हैं, उन्हें भारत की नागरिकता दी जाएगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital