आजम बोले ‘यदि सिद्धू गलत थे तो पाकिस्तान जाने के लिए वीजा क्यों दिया गया’
नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण में शामिल होने गए कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू के पाक आर्मी चीफ से गले मिलने को लेकर पैदा हुए विवाद पर आज सपा नेता तथा पूर्व केबिनेट मंत्री आजम खान ने सिद्धू की हिमायत की।
सपा के कद्दावर नेता आजम खान ने मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए पूछा कि यदि पाकिस्तान जाना गलत था तो सिद्धू को पाक जाने के लिए वीजा क्यों दिया गया।
रामपुर में ईद की नमाज़ के बाद पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व केबिनेट मंत्री आजम खान ने कहा कि आज़म खान ने कहा कि जिन लोगों ने राम जानकी रथ चलाकर देश को लहूलुहान किया, उन्होंने ही जिन्ना की मजार पर जाकर माथा टेका।
आजम खान ने पीएम मोदी का नाम लिए बिना कहा कि आज के पीएम नवाज़ शरीफ़ की सालगिरह में बिना सिक्योरिटी क्लियरेंस के गए। आजम खान ने कहा कि पीएम मोदी अगर शॉल और आम लेकर जाएं तो उन्हें भी जायज नहीं कहा जा सकता।
सिद्धू मामले में सपा के कद्दावर नेता आज़म खान ने कहा कि भारत सरकार ने परमिशन दी थी, अगर ये उनका काम गलत था तो उन्हें वीजा नहीं मिलना चाहिए था।
वहीँ दूसरी तरफ योगी सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सिद्धू के पाक आर्मी चीफ से गले मिलने को शिष्टाचार करार दिया है । उन्होंने कहा कि सिद्धू क्रिकेट खिलाडी रहे हैं और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी क्रिकेटर रहे हैं । ऐसे में यदि इमरान खान ने सिद्धू को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया था तो सिद्धू का पाक जाना शिष्टाचार की नजर से देखा जाना चाहिए ।