आजम बोले ‘अमर सिंह की वापसी से यूपी चुनाव पर नहीं पड़ेगा असर’

Azam-Khan-19032015-A

भोपाल । समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार के मंत्री आजम खान ने पिछले दिनों पार्टी में वापसी करने वाले अमर सिंह पर एक बार फिर तंज किया है। मंगलवार को आजम खान ने कहा कि अमर सिंह के सपा में लौटने से यूपी के विधानसभा चुनाव में कोई असर नहीं पड़ेगा।

उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के राज्यपाल रहे अजीज कुरेशी के निवास पर पहुंचे आजम खान ने एक सवाल के जवाब में मीडिया से यह भी कहा कि अमर सिंह की पार्टी में वापसी के पहले इस बारे में किसी ने उनसे कुछ नहीं पूछा। उन्होंने अपनी जानी पहचानी शैली में खुद ही जवाब दिया और कहा कि अमर सिंह की वापसी के बारे में मुझसे इसलिए नहीं पूछा गया, क्योंकि यह एक सिलेक्शन था।

मगर यह तय है कि इससे उत्तर प्रदेश के इलेक्शन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। मध्यप्रदेश में कांग्रेस के साथ चुनावी गठबंधन की संभावनाओं को भी आजम ने खारिज कर दिया।गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी की सियासत में अमर सिंह और आजम खान के बीच शुरू से छत्तीस का आंकड़ा रहा है। दोनों एक दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते हैं। आजम खान यहां के बाद विदिशा जाएंगे, जहां सपा सांसद मुनव्वर सलीम ने रोजा इफ्तार का कार्यक्रम रखा है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital