आजम खां बोले, ‘मैं डरता हूं इसलिए यूपी के राजभवन नहीं जाता’
लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार में नगर विकास मंत्री आज़म खान ने एक बार फिर राज्यपाल राम नाईक पर निशाना साधा है । उन्होंने बड़े मज़ाकिया लहजे में राज्यपाल नाईक पर तंज कसते हुए कहा कि वे डर की वजह से राज भवन नहीं जाते ।
आजम खां ने कहा, वे राजभवन न जाने के विषय में ज्यादा कुछ कह नहीं सकते, क्या पता कब बर्खास्त कर दिए जाएं। उन्हें डर लगता है, इसलिए राजभवन भी नहीं जाते।
हालांकि कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, रामपुर के जिन लोगों ने मेरे नाम की सुपारी दे रखी है, वहां उनका स्वागत होता है। आजम शुक्रवार को यहां उप्र शिया वक्फ बोर्ड कार्यालय में मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे।
बिसाहड़ा कांड में मुकदमे को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, दिल्ली में प्रधानमंत्री के आवास के पास पांच सितारा होटलों में भी वही परोसा जा है। सरकार को वहां भी कार्रवाई करनी चाहिए।