आचार संहिता का उल्लंघन: खट्टर सरकार की शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस
नई दिल्ली। हरियाणा में विधानसभा चुनाव के एलान के बाद आचार संहिता लागू हो गयी है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि राज्य की मनोहर लाल खट्टर सरकार आचार संहिता का लगातार उलंघन कर रही है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा और राज्य के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दिल्ली में चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचकर खट्टर सरकार द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन का मामला उठाया।
चुनाव आयोग से मुलाक़ात के दौरान कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने एक ज्ञापन भी दिया। इस ज्ञापन में कहा गया है कि राज्य में आचार संहिता लागू होने के बाद सरकार की तरफ से लगातार आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है।
चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद हरियाणा प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हरियाणा में चुनाव आचार संहिता लागू हो चुकी है और हरियाणा सरकार के होर्डिंग्स हर जगह देखे जा सकते हैं, इन्हें हटाया नहीं गया है।
कुमार शैलजा ने कहा कि आचार संहिता लागू होने के बावजूद सरकार की तरफ से अखबारों में रिक्तियों के विज्ञापन दिए जा रहे हैं। इंटरव्यू के बुलावे की सूचना भी प्रकाशित हो रही है।
उन्होंने कहा कि ऐसी रिपोर्ट है कि मुख्यमंत्री की ओर से किसानों को चिट्ठियां भेजी जा रही हैं लेकिन उन्हें डाकखानों में ही रखा जा रहा है। हमें आशंका है कि इन्हें चुनाव तारीख खत्म होने के बाद बांटा जाएगा।
वहीँ हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने पत्रकारों से कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के कई मामले हमारे नोटिस में आए हैं। इनमे युवा वोटरों को प्रभावित करने के लिए रिक्तियों की तुलना से कहीं अधिक संख्या में इंटरव्यू के बुलावे की चिट्ठियां भेजे जाने का मामला भी शामिल है।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि चुनाव आयोग को आचार संहिता उल्लंघन से जुड़े विशिष्ट तथ्यों की जानकारी दी और उम्मीद है इस पर कार्रवाई होगी। हमने आयोग के संज्ञान में ये भी लाया कि भ्रष्ट अधिकारियों को तैनात किया जा रहा है।
गौरतलब है कि हरियाणा में 90 विधानसभाओं के लिए 21 अक्टूबर को चुनाव होना है। वहीँ 24 अक्टूबर को चुनाव परिणाम घोषित किये जाएंगे।