आउटलुक की ताज़ा रैंकिंग में जामिया मिल्लिया मॉस कम्युनिकेशन सर्वश्रेष्ठ
नई दिल्ली । भारत के जाने माने विश्वविधालयों में पहचान बनाने वाले जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के (जन संचार रिसर्च केंद्र) मास कम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर को आउटलुक की ताज़ा रैंकिंग में भी पहला स्थान मिला है । इतना ही नहीं मैगज़ीन में जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविधालय को पत्रकारिता के कोर्स के लिए बेस्ट करार दिया गया है ।
आउटलुक मैगज़ीन ने पिछली साल भी जामिया मिलिया को इस फील्ड में प्रथम स्थान दिया था । देश ओ दुनिया में मास कम्युनिकेशन के लिए जामिया मिलिया की एक अलग ही पहचान है । इसके अलावा यूनिवर्सिटी ने फैकल्टी ऑफ़ आर्किटेक्चर में सातवाँ स्थान बरक़रार रखा है जबकि लॉ फैकल्टी ने अपनी रैंकिंग में इज़ाफ़ा किया है और 10वें स्थान से छलांग लगते हुए छ्टे स्थान पर आ गयी है ।
आउटलुक मैगज़ीन के अनुसार देश के टॉप मास कम्युनिकेशन इंस्टीट्यूट में जामिया मिल्लिया पहले स्थान पर , दूसरे स्थान पर सिंबोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशन, तीसरे स्थान पर सनज़ेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन को रखा गया है ।