आईबी का सरकार को अलर्ट: समुद्री रास्ते से भारत में घुस सकते हैं पाकिस्तानी कमांडो

आईबी का सरकार को अलर्ट: समुद्री रास्ते से भारत में घुस सकते हैं पाकिस्तानी कमांडो

नई दिल्ली। इंटेलिजेंस ब्यूरो ने सरकार को इनपुट दिया है कि पाकिस्तानी कमांडो समुद्री रास्ते से भारत में घुसने की ताक में हैं। आईबी के इनपुट के बाद गुजरात में हाईअलर्ट जारी किया गया है। वहीँ समुद्र से सटे राज्यों में भी बेहद चौकसी बरती जा रही है।

आईबी इनपुट के बाद गुजरात के कांडला बंदरगाह की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पोर्ट के अधिकारियों को जारी सुरक्षा संदेश में कहा गया है कि पाकिस्तान में प्रशिक्षित कमांडो हरमनी नाला क्रीक इलाके से कच्छ की खाड़ी में घुस सकते हैं और यहां से वे दूसरी जगह जा सकते हैं। इस चेतावनी को ‘बहुत ही उच्च स्तर’ पर रखा गया है।

भारत द्वारा अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद कश्मीर को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के मद्देनजर यह अलर्ट आया है। इस्लामाबाद ने इसे “एनेक्सेशन” की कार्रवाई करार दिया है। कश्मीर पर पाकिस्तानी नेताओं द्वारा दिए जा रहे गर्मजोशी भरे बयानों के मद्देनजर भारत ने अपनी सुरक्षा बढ़ा दी है।

ख़ुफ़िया एजेंसी से मिले अलर्ट के बाद तटरक्षक बल, नौसेना, समुद्री पुलिस और स्थानीय पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है। कांडला पोर्ट सहित गुजरात तट के सभी बंदरगाहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

दूसरी तरफ कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर कश्मीर मानवाधिकारों का हवाला देकर भारत के खिलाफ विरोध जता रहे पाकिस्तान ने गुरुवार को बैलिस्टिक मिसाइल गजनवी का परीक्षण किया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital