आईएनओसी, यूएसए के पूर्व अध्यक्ष जुनेद क़ाज़ी के पिता का निधन

आईएनओसी, यूएसए के पूर्व अध्यक्ष जुनेद क़ाज़ी के पिता का निधन

भोपाल। इंडियन नेशनल ओवरसीज कांग्रेस (यूएसए) के पूर्व अध्यक्ष जुनेद क़ाज़ी के पिता पूर्व पुलिस अधिकारी क्यू ए के अंसारी साहब का निधन हो गया है। वे 74 वर्ष के थे।

परिजनों के मुताबिक क्यू ए के अंसारी साहब की कल तबियत ख़राब होने के बाद उन्हें पारिवारिक चिकित्सक से आवश्यक उपचार के बाद घर ले आया गया था। आज दोपहर बाद अचानक उनकी तबियत फिर बिगड़ी और रात्रि में उनका निधन हो गया।

पूर्व पुलिस अधिकारी क्यू ए के अंसारी साहब को मध्य प्रदेश के पुलिस महकमे में ईमानदार और कर्मठ पुलिस अधिकारी के तौर पर जाना जाता था। अपने कार्यकाल में वे मध्य प्रदेश के कई जनपदों में तैनात रहे।

लोकभारत परिवार शोक की इस घड़ी में शोकाकुल परिवार को हिम्मत और दिवंगत पूर्व पुलिस अधिकारी क्यू ए के अंसारी साहब की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital