अख़लाक़ के हत्‍यारोपियों को NTPC में संविदा पर नौकरी

अख़लाक़ के हत्‍यारोपियों को NTPC में संविदा पर नौकरी

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित दादरी काण्ड में अख़लाक़ की ह्त्या में शामिल 15 आरोपियों को नेशनल थर्मल पॉवर कारपोरेशन (NTPC) में संविदा पर नौकरी दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीजेपी विधायक की पैरवी पर अख़लाक़ काण्ड से जुड़े आरोपियों को एनटीपीसी में नौकरी दिए जाने की बात हुई है।

द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा विधायक तेजपाल सिंह नागर ने एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ 9 अक्टूबर को एक बैठक में 15 युवाओं की भर्ती की व्यवस्था की।

एनटीपीसी के प्रवक्ता ने नौकरी की पुष्टि करते हुए द हिंदू को बताया कि हां हमने बिसाहड़ा के बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने का फैसला किया है। इसका अखलाक के मामले से कोई लेना-देना नहीं है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विधायक से तेजपाल नागर से जब इस बाबत बात की गई तो उन्‍होंने साफ किया कि यहां कई बेरोजगार युवक हैं जिनके लिए नौकरी की बात की गई है। उन्होंने बताया कि तीन महीने के अंदर बेरोजगार युवाओं को भी नौकरी दिलाई जाएगी।

बता दें कि सितंबर 2015 में दादरी के बिसहेड़ा गांव में मोहम्मद अख़लाक के घर में गोमांस होने के शक में कुछ युवकों ने उसकी पीट-पीटकर हत्‍या कर दी थी। अखलाक की हत्या के बाद 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया था और इनमें से एक रवीन सिसोदिया की जेल में अंग फेल हो जाने के कारण मौत हो गई थी। बाकी आरोपियों को बेल मिल गई थी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital