अहिंसा समाज पार्टी द्वारा भारत बंद के समर्थन का एलान
भोपाल ब्यूरो। अहिंसा समाज पार्टी ने देश में पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी के खिलाफ विपक्ष के भारत बंद का समर्थन करने का एलान किया है।
अहिंसा समाज पार्टी मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष क्यू एम नवेद, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश शुक्ला, प्रदेश महासचिव संतोष चतुर्वेदी और भोपाल के जिलाध्यक्ष राधेश्याम कुम्भकार ने पत्रकार वार्ता में बताया कि पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों से आम आदमी प्रभावित हो रहा है। तेल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं लेकिन केंद्र सरकार अंतराष्ट्रीय बाजार का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ रही है जबकि सरकार को चहिये कि वह तेल की कीमतें बढ़ने पर तुरंत अंकुश लगाए।
प्रदेश अध्यक्ष क्यू एम नवेद ने कहा कि तेल की बढ़ती कीमतों से आम आदमी की जेब पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर सरकार की मंशा साफ़ नहीं है। यह सरकार देश को गुमराह कर ही है, इसलिए अहिंसा समाज पार्टी ने भारत बंद का समर्थन करने का फैसला लिया है।
प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश शुक्ला ने कहा कि अहिंसा समाज पार्टी जनता से जुड़े हर मुद्दे पर संघर्ष करती रही है और आगे भी संघर्ष करेगी। उन्होंने कहा कि अहिंसा समाज पार्टी कल के भारत बंद का पूर्ण समर्थन करती है।
प्रदेश महासचिव संतोष चतुर्वेदी ने कहा कि तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी को लेकर सरकार देश से सच्चाई छिपा रही है। यदि सरकार जनता के हितो के बारे में सोचती तो पेट्रोल डीजल से एक्साइज ड्यूटी कम करके कीमतें सामान्य कर सकती थी लेकिन सरकार ने जनहित में ऐसा कोई कदम नहीं उठाया।
अहिंसा समाज पार्टी भोपाल के जिलाध्यक्ष राधेश्याम कुम्भकार ने भोपाल के कारोबारियों से बंद का समर्थन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि भारत बंद जनता के हित के लिए है। उन्होंने कहा कि समय समय पर विपक्ष तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी को लेकर सरकार से विरोध जताता रहा है लेकिन सरकार की तरफ से कोई सकारत्मक कदम नहीं उठाया गया।
गौरतलब है कि कल 10 सितंबर को तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ कांग्रेस द्वारा भारत बंद का आह्वान किया गया है। इस बंद का अहिंसा समाज पार्टी सहित विपक्ष की 26 पार्टियों ने समर्थन किया है।