अहमद पटेल ने कहा ‘गुजरात विधानसभा चुनाव में 125 सीटें जीतने का लक्ष्य’

अहमद पटेल ने कहा ‘गुजरात विधानसभा चुनाव में 125 सीटें जीतने का लक्ष्य’

नई दिल्ली। गुजरात में कड़े मुकाबले में अपनी राज्यसभा सीट बरकरार रखने वाले कांग्रेस के दिग्गज अहमद पटेल ने कहा कि उनकी जीत से पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा है और उन्होंने इस साल के आखिर में होने जा रहे राज्य विधानसभा चुनाव में 125 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। अहमद पटेल ने स्वीकार किया कि यह चुनाव उनके जीवन के कठिनतम चुनावों में से एक था।

गांधीनगर सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मनाये जा रहे जश्न के बीच पटेल ने कहा ‘‘पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल इस जीत के बाद आसमान पर है। इस जीत के साथ ही हमें आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 125 सीटें जीतने का लक्ष्य रखना होगा। हमारा अगला लक्ष्य विधानसभा चुनाव जीतना है।’’ गुजरात में कांग्रेस लगभग दो दशकों से सत्ता से बाहर है।

उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेस विधायक और कार्यकर्त्ता एकजुट हैं। हमने बीजेपी की तमाम कोशिशों पर लगाम लगाते हुए जिस तरह राज्य सभा सीट जीती है ऐसे ही अब इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में भी एकजुट होकर बीजेपी को सत्ता से बेदखल करेंगे।

पटेल ने कहा कि पुरे देश ने देखा कि बीजेपी ने राज्य सभा सीट पर कब्ज़ा करने के लिए हर तरह के हथगण्डे अपनाये लेकिन अंत में सत्य की जीत हुई। उन्होंने कहा राज्य सभा सीट पर कांग्रेस पार्टी की विजय का एक बड़ा सकारत्मक सन्देश पूरे गुजरात में गया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital